2008-03-17 15:59:54

सस्ते किराये वाली मकान व्यवस्था से निम्न आय वाले परिवारों को लाभ मिला है

चीन के रिहायशी मकान और शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय के उप मंत्री श्री छी ची ने 17 तारीख को देशी-विदेशी संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सस्ते किराये वाले मकान की व्यवस्था से चीन में 9 लाख 50 हजार निम्न आय वाले परिवारों को लाभ मिला है ।

श्री छी ची ने कहा कि सस्ते किराये वाली मकान की व्यवस्था चीन की रिहायशी मकान प्रतिभूति व्यवस्था का केंद्र है । गत वर्ष से चीन में सस्ते किराये वाले मकानों का निर्माण जोरों पर किया जा रहा है । अधिकाधिक निम्न आय वाले परिवारों को इस व्यवस्था से लाभ मिला है ।

श्री छी ची ने कहा कि इस वर्ष चीनी केंद्रीय सरकार सस्ते किराये वाले मकानों के निर्माण में 6 अरब 80 करोड़ य्वान की पूंजी डालेगी , जो गत वर्ष से 1 अरब 70 करोड़ य्वान अधिक है । साथ ही केंद्र सरकार ने स्थानीय सरकारों से सस्ते किराये वाले मकानों के निर्माण में अधिक पूंजी डालने की मांग भी की है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040