2008-03-17 15:55:55

भीतरी क्षेत्रों की सहायता से तिब्बत के वैज्ञानिक व तकनीकी विकास की गारंटी

चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय तथा चीन की संबंधित वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं की सहायता से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वैज्ञानिक व तकनीकी विकास की गारंटी की गयी है ।

इधर के वर्षों में चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय तथा चीन की संबंधित वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं ने तिब्बत को अधिक समर्थन दिया है । तिब्बत के कुछ मुद्दों को राष्ट्र के प्रमुख वैज्ञानिक व तकनीकी विकास की योजना में शामिल किया गया है , और इन मुद्दों को आठ करोड़ य्वान की पूंजी प्राप्त हुई है , जिससे तिब्बती विज्ञान व तकनीक के कार्यों का जोरदार समर्थन किया गया है ।

इस के अतिरिक्त तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और चीनी विज्ञान अकादमी के बीच सहयोग को भी आगे बढ़ावा मिला है । चीनी विज्ञान अकादमी वर्ष 2009 से तिब्बत में विज्ञान व तकनीक के विकास में प्रति साल 60 लाख य्वान की पूंजी डालेगी ।