ईधर के दिनों में विदेशी मीडिया ने अलग-अलग तौर पर चीन के एन.पी.सी और सी पी पी सी सी में नए सत्र के नेतागण निर्वाचित किए जाने की रिपोर्ट दीं और नए सत्र के नेतागण के सामने मौजूद चुनौतियों और मुद्दों पर ध्यान दिया।
ए.पी, ए.एफ.पी, रेउटेर्स आदि विश्व मुख्य न्यूज एजेंसी ने 15 मार्च को बहुत से लेख जारी कर यह रिपोर्ट दी कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का पहले पूर्णाधिवेशन में श्री हू चिन थाओ चीन लोक गणराज्य के राष्ट्राध्यक्ष और चीनी केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष चुने गए, श्री वू पांग क्वो चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चुने गए और श्री शी चिन फिंग चीन लोक गणराज्य के उप राष्ट्राध्यक्ष चुने गए।
ए.पी की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री हू चिन थाओ आदि के नेतृत्व में इधर के सालों में चीन के अर्थतंत्र में लगातार तेज वृद्धि हुई है, चीन की अंतर्राष्ट्रीय साका उन्नत हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के नए सत्र के नेतागण के सामने बड़ी चुनौतियां मौजूद हैं, जैसे यातयात, बिजली और प्रशासनिक परियोजना आदि क्षेत्रों में मौजूद सवाल।
रूसी समाचार एजेंसी इतर-तास, जी-जी न्यूज एजेंसी और ए.एफ.ए आदि ने चीन के नए सत्र के नेतागण निर्वाचित किए जाने के बारे में रिपोर्ट भी दीं।
विदेशी मीडिया ने 14 मार्च को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का पहले पूर्णाधिवेशन की समाप्ती पर ध्यान दिया। उन्होंने श्री चा छिंग लिन एक बार फिर चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने की रिपोर्ट देने के साथ साथ चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के कर्तव्य व वर्तमान पूर्णाधिवेशन की कार्यसूची की टिप्पणी भी की।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का पहले पूर्णाधिवेशन में 16 मार्च को श्री वन चा पाओ चीन के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ए.पी, रेउटेर्स, ए.एफ.पी, जी-जी न्यूज एजेंसी और क्योटो न्यूज एजेंसी आदि विदेशी मीडिया ने जल्द ही इस के बारे में रिपोर्ट दी और चीन के नए सत्र के नेतागण के सामने मौजूद जीचों का दाम उन्नत करने पर नियंत्रण करने और पेइचिंग ऑलंपियाड का अच्छी तरह आयोजन करने आदि के मुद्दे पेश किए हैं।
(वनिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |