2008-03-16 17:40:34

चीन सांस्कृतिक उद्यमों के पूंजी जुटाने को प्रेरित करेगा

चीनी सांस्कृतिक मंत्रालय इस साल सांस्कृतिक व्यवसायों से जुडी नीतियों को अधिक संपूर्ण बनाएगा । संबंधित विभाग सांस्कृतिक उद्योगों के तेज विकास के लिए पूंजी जुटाने की नीतियां निर्धारित करेगें ।

वर्तमान में चीन के सांस्कृतिक व्यवसायों के विकास की एक बड़ी बांधा पूंजी का अभाव है । चालू साल में इस स्थिति में भारी बदलाव आने की संभावना है । चीनी सांस्कृतिक मंत्रालय संबंधित विभागों के साथ सांस्कृतिक उद्योग में पूंजी निवेश की निर्देशक सूची य़थाशीघ्र जारी करेगा और सांस्कृतिक उद्यमों को शेयर बाजार में पूंजी जुटाने की गतिविधियों को प्रेरित करेगा ।

इस के अलावा , चीन सरकार राजकीय सांस्कृतिक उद्योग के मिसाल केन्द्रों की समर्थन शक्ति को मजबूत करेगी और उच्च प्रतिस्पर्धा शक्ति प्राप्त व प्रभावशाली बड़े सांस्कृतिक उद्यमों का प्रशिक्षण करेगी । इस के साथ सरकार विदेशों में सर्वश्रेष्ठ चीनी सांस्कृतिक उद्यमों व उत्पादों का प्रचार करेगी ताकि अधिकाधिक चीनी सांस्कृतिक उत्पाद विदेशों में दाखिल हो सके ।