2008-03-16 16:46:47

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शहरों व कस्बों के 1 लाख 30 हजार से ज्यादा नागरिकों ने बुनियादी चिकित्सा बीमे में भाग लिया

अब तक चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शहरों व कस्बों के 1 लाख 30 हजार से ज्यादा नागरिकों ने बुनियादी चिकित्सा बीमे में भाग लिया है।

गत अक्तूबर से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शहरों व कस्बों के नागरिकों के लिए बुनियादी चिकित्सा बीमा कार्य चतुर्मुखी रूप से कार्यांवित दौर में दाखिल हुआ है। प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों के छात्रों समेत गैर रोजगार नागरिकों को सामाजिक बुनियादी चिकित्सा बीमा व्यवस्था में शामिल किया गया। संबंधित नियमों के अनुसार 70 प्रतिशत बीमा खर्च विभिन्न स्तरों की सरकार भत्ते के रूप में प्रदान करेगी । इस प्रकार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शहरों व कस्बों के करीब 2 लाख निवासियों को इस बीमा व्य़वस्था में शामिल किया जाएगा। (ललिता)