इस साल तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 20 करोड़ से अधिक य्वान की धनराशि का निवेश कर तिब्बत के कृषि व पशु पालन उद्योग के विशेष उद्योगों के निर्माण की परियोजना को अमल में लाना शुरू किया।
तिब्बत कृषि-पशु पालन ब्यूरो के आंकड़ो से पता चला है कि तिब्बत के पूरे प्रदेश के 4 लाख से अधिक किसानों व चरवाहों ने विशेष उद्योग परियोजना में भाग लिया है, विशेष कृषि व पशु पालन उद्योग तिब्बत के किसानों व चरवाहों की आय में वृद्धि लाने का एक नया माध्यम बन गया है। इस विशेष उद्योग परियोजना में अप्रदूषित सब्जियां व उच्च गुणवत्ता की नस्ल की गाय व बकरी पालन आदि मुददे शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान चीन सरकार ने तिब्बत के कृषि व पशु पालन विशेष उद्योगों की विकास परियोजना को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय की योजना में सम्मलित कर लिया है, 2007 से इस योजना की धनराशि का इन्तेजाम कर उसके निर्माण को बखूबी अंजाम दिया जाएगा।