2008-03-15 18:13:53

चीनी जन दैनिक अखबार ने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम पूर्णाधिवेशन की समाप्ति पर बधाई दी

चीनी मुख पत्र जन दैनिक ने 15 मार्च को अधिक नये आलीशान अभियान पर मार्च करो शीर्षक संपादकीय प्रकाशित कर चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम पूर्णाधिवेशन की सफल समाप्ति पर जोशीली बधाई दी ।

संपाद्कीय में कहा गया है कि इस पूर्णाधिवेशन में एकता व जनवाद इन दोनों प्रमुख मुद्दों की गिरफ्त में बांधकर जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के इस संगठन व जनवादी रूप की सजीव शक्ति की अभिव्यक्ति हुई है और सुधार व खुलेपन , वैज्ञानिक विकास और समाजवादी व लोकतांत्रिक राजनीति के निर्माण को बढावा देने में अहम भूमिका निभाई जायेगी ।

संपादकीय में कहा गया है कि मौजूदा पूर्णाधिवेशन में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के नये नेता चुने गये हैं और पुराने व नये नेताओं का सुचारु हस्तांतरण पूरा हो पाया है ।

संपादकीय में कहा गया है कि चीनी विशेषता वाले समाजवादी राजनीतिक विकास पर कायम रहने के लिये यह जरूरी है कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की अहम भूमिका प्रदर्शित की जाये , राजनीतिक सलाह मशविरा मजबूत किया जाये , जनवादी निगरानी व्यवस्था को सुगंठित किया जाये और राजकीय मामलों में भाग लेने व उन पर विचार विमर्श करने पर जोर दिया जाये , ताकि पार्टी व राज्य के कार्यों के विकास के लिये महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यवस्था की सुनिश्चितता को प्रदान किया जा सके ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040