2008-03-15 16:51:27

चीनी उप राध्याध्यक्ष श्री शी चिन फिंग का परिचय

15 तारीख को आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक   सम्मेलन के पूर्णाधिवेशन में श्री शी चिन फिंग  चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष चुने गए । चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने अधिकार पाकर श्री ऊ बांगक्वो का परिचय दिया ।

श्री शी चिनफिंग का जन्म वर्ष 1953 के जून माह में हुआ । वर्ष 1974 में उन्हें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता मिली । वे छींगह्वा विश्वविद्यालय के रासायनिक व उद्योग विभाग से स्नातक हुए  । वर्ष 1982 से ही श्री शी चिन फिंग हपेई और फ़ूच्येन प्रांतों में काम करते थे  । वे फ़ूच्येन प्रांत का कार्यवाहक गवर्नर, चच्यांग प्रांत की पार्टी कमेटी का सचिव और शांघाई शहर की पार्टी कमेटी का सचिव रहे । वर्ष 2007 से आज तक वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलिट ब्यूरो की स्थायी कमेटी का सदस्य , केंद्रीय सचिवालय का सचिव रहे ।  (श्याओ थांग)
 

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040