15 तारीख को आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के पूर्णाधिवेशन में श्री ऊ बांग-क्वो चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की ग्यारहवीं स्थाई समिति के अध्यक्ष चुने गए । चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने अधिकार पाकर श्री ऊ बांगक्वो का परिचय दिया ।
श्री ऊ बांगक्वो का जन्म जुलाई 1941 में हुआ । अप्रैल 1964 में वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य बने और सितम्बर 1967 में छिंगह्वा विश्वविद्यालय के रेडियो व इलेक्ट्रोनिक विभाग से स्नातक हुए । वे लम्बी अवधि तक इंजीनियर रहे । 1991 से 2002 तक वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की शांघाई शहर स्थित कमेटी का सचिव, पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो का सदस्य और केंद्रीय सचिवालय का सचिव और चीनी उप प्रधान मंत्री रहे । वर्ष 2002 से ही श्री ऊ बांगक्वो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी का सदस्य बने । वर्ष 2003 में वे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति का अध्यक्ष चुने गए । पांच साल के कार्यकाल समाप्त करने के बाद उन्हें 15 तारीख को फिर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की ग्यारहवीं स्थाई समिति का अध्यक्ष चुने गए । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |