चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के करीब तीन हज़ार प्रतिनिधियों ने 15 तारीख को गुप्त मतदान के जरिए चीन के नए सत्र के नेतागण को निर्वाचित किया । श्री हू चिनथाओ एक बार फिर चीन लोक गणराज्य का राष्ट्राध्यक्ष और चीनी केंद्रीय फौजी आयोज का अध्यक्ष चुने गए ।
इसी दिन आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक नियमित सम्मेलन के पूर्णाधिवेशन में मदतान किया गया । मौके पर श्री वू पांगक्वो राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की ग्यारहवीं स्थाई समिति के अध्यक्ष और श्री शी चिनफिंग चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष चुने गए।
इसी दिन के पूर्णाधिवेशन में चीनी राज्य परिषद की संस्था रूपांतरण प्रस्ताव की पुष्टि की, जिस के अनुसार राज्य परिषद के 15 संस्थाएं परिवर्तित होंगी, साथ ही चीन उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय यातायात व परिवहन मंत्रालय, मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय, पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय और रिहायशी मकान व शहर गांव निर्माण मंत्रालय स्थापित करेगा । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |