2008-03-15 12:39:51

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि ल्हासा में मुट्ठी भर व्यक्तियों द्वारा की गई तोड़फोड़ कार्यवाही के पीछे दलाई लामा ग्रुप का हाथ है

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जिम्मेदार व्यक्ति ने 14 तारीख को कहा कि अब पर्याप्त सबूत प्राप्त हुआ कि हाल में राजधानी ल्हासा में मुट्ठी भर व्यक्तियों द्वारा की गयी तोड़फोड कार्यवाही दलाई लामा ग्रुप ने संगठनात्मक रूप रची है , जिस से  तिब्बत की विभिनन जातियों के नागरिकों में  जबरदस्त क्रोध भड़क उठा है  ।

इस अधिकारी ने संवाददाता के प्रश्नोत्तर में कहा कि हाल में ल्हासा में मुट्ठी भर व्यक्तियों ने  मारपीट व लूटमार करने और आग्नि काड खड़ा करने जैसी तोड़फोट कार्यवाहियां कीं   , जिस से सामाजिक स्थिति, नागरिकों की जान माल सुरक्षा को नुक्सान पहुंचा  । तिब्बत के संबंधित विभाग इस के अच्छी तरह निपटारे के लिए कानून के अनुसार कारगर कदम उठा रहे हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन तिब्बत के सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने और तिब्बत की विभिन्न जातियों के नागरिकों की जान माल सुरक्षा की रक्षा करने में समर्थ है । मुट्ठी भर व्यक्तियों की तिब्बत की स्थिरता   व सामंजस्य को क्षति पहुंचाने की कुचेष्टा   विफल होकर  ही रहेगी । (श्याओ थांग)