इस साल के एन.पी.सी.और सी.पी.पी.सी.सी.में बहुत नए परिवर्तन हुए हैं। सी.पी.पी.सी.सी.के सूचना अधिकारी ने कहा कि उद्धाटन समारोह के अलावा, समापन समारोह का भी सीधा प्रसारण किया गया है। दो सम्वाददाता सम्मेलनों से बढकर तीन हो गये हैं ,जिन के मुख्य मुद्दे क्रमशः जनवादी पार्टियों के अध्यक्षों द्वारा बहुदलीय सहसोग की चर्चा , नये वर्गों के गण मान्य व्यक्तियों द्वारा सामाजिक दायित्व की समीक्षा और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों द्वारा आँलम्पियाड की चर्चा ।
एन.पी.सी.और सी.पी.पी.सी.सी.के सूचना केंद्रों के संबंधित अधिकारियों ने कहा कि हम सफल अनुभवों का लाभ उठा कर मीडिया को रिपोर्टिंग की अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे और पारदर्शी वातावरण तैयार करेंगे ।