2008-03-14 19:02:49

तिब्बत में हुए पक्षी फ्लू का खात्मा किया गया है

चीनी सिंह्वा समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शाननान कस्बे की गूं-गा कांऊटी तथा ल्हासा शहर की ड्वी-लूंग-ड-छींग कांऊटी में हुए उच्च संक्रमित पक्षी फ्लू का खात्मा किया गया है । किसी भी आदमी के इस रोग से संक्रमित होने का पता नहीं चला है ।

तिब्बत के संबंधित विभागों की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय सरकार ने पक्षी फ्लू के संक्रमित क्षेत्रों पर पाबंदी लगाने , बीमार पक्षियों को मारने , पक्षी फ्लू के स्थलों को कीटाणुमुक्त करने , और खतरे में पड़ने वाले क्षेत्रों का रोगरोधन करने आदि के फौरी कदम उठाए हैं । संक्रमित क्षेत्रों में अंतिम पक्षी को मारने से 21 दिन के बाद नए बीमार पक्षी का पता नहीं चला है ।

12 मार्च को गूं-गा कांऊटी तथा ड्वी-लूंग-ड-छींग कांऊटी की सरकारों ने संक्रमित क्षेत्रों पर लगाई पाबंदी को खत्म किया है।

चीनी कृषि मंत्रालय ने तिब्बत के सलोतरी प्रबंधन विभाग से पक्षी फ्लू की कड़ी निगरानी करने की मांग की है, ताकि नये संक्रमण की रोकथाम की जा सके ।