2008-03-14 19:00:57

चीन ने गरीब छात्रों को मदद देने की परिपूर्ण नीति व्यवस्था कायम की हैः चाओ ची

चीनी शिक्षा मंत्री श्री चाओ ची ने 14 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इधर के वर्षों में चीन ने गरीब छात्रों को मदद देने की परिपूर्ण नीति व्यवस्था कायम की है , प्रति साल सरकार गरीब छात्रों को सहायता देने के लिए 50 अरब य्वान प्रदान करती है , जिससे दो करोड़ छात्रों को लाभ मिला है।

संवाददाताओं के प्रश्चों का उत्तर देते हुए श्री चाओ ची ने कहा कि चीन ने अनिवार्य शिक्षा के दौरान ट्यूएशन फीस एवं पाठ्य पुस्तकों की फीस रद्द करने , तथा बोर्डिंग स्कूल के छात्रों को भत्ता देने की नीति अपनायी है , उच्च स्तरीय शिक्षा तथा व्यवसायिक शिक्षा लेने वाले छात्रों को अनेक किस्मों का भत्ता भी प्रदान किया है । वर्तमान में चीन के उच्च शिक्षालयों में 20 प्रतिशत छात्रों को सरकार की तरफ से आर्थिक भत्ता मिलता है , और मीडिल स्कूलों में यह दर 90 प्रतिशत से अधिक है ।

श्री चाओ ची ने कहा कि चीन सरकार ने शहरों में श्रम करने वाले किसानों के बच्चों पर अधिक ध्यान दिया है , ताकि शिक्षा की समानता साकार की जा सके ।