संवाददाताओं के प्रश्चों का उत्तर देते हुए श्री चाओ ची ने कहा कि चीन ने अनिवार्य शिक्षा के दौरान ट्यूएशन फीस एवं पाठ्य पुस्तकों की फीस रद्द करने , तथा बोर्डिंग स्कूल के छात्रों को भत्ता देने की नीति अपनायी है , उच्च स्तरीय शिक्षा तथा व्यवसायिक शिक्षा लेने वाले छात्रों को अनेक किस्मों का भत्ता भी प्रदान किया है । वर्तमान में चीन के उच्च शिक्षालयों में 20 प्रतिशत छात्रों को सरकार की तरफ से आर्थिक भत्ता मिलता है , और मीडिल स्कूलों में यह दर 90 प्रतिशत से अधिक है ।
श्री चाओ ची ने कहा कि चीन सरकार ने शहरों में श्रम करने वाले किसानों के बच्चों पर अधिक ध्यान दिया है , ताकि शिक्षा की समानता साकार की जा सके ।