13 तारीख को चीनी शिक्षा मंत्रालय ने यह घोषित किया कि सन् 2007 में चीन में आए विदेशी छात्रों की संख्या 1 लाख 90 हजार से अधिक रही , जो सन् 1949 के बाद चीन में आए विदेशी छात्रों की संख्या में सब से अधिक है।
ये विदेशी छात्र विश्व के 188 देशों व क्षेत्रों से चीन में आए हैं। इन में कोरिया गणराज्य, जापान, अमरीका, वियतनाम और थाइलैंड से आए छात्रों की संख्या सब से अधिक है।
समाचार के अनुसार इस वर्ष चीनी सरकार विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा स्कॉलरशिप देगी। (पवन)