2008-03-14 11:20:37

चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम वार्षिक पूर्णाधिवेशन संपन्न

चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशन 14 तारीख की सुबह पेइचिंग में संपन्न हुआ। चीनी नेता हू चीन थाओ, वू पांग क्वो और वन च्या पाओ आदि ने समापन समारोह में भाग लिया।

चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष जा छींग लीन ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह वर्ष   चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी की शुरूआत का वर्ष है। जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन परिस्थिति के विकास में हो रहे नए परिवर्तनों के अनुकूल होना चाहिए, जनता की अपेक्षाओं के अनुसार अपनी विशेषता व श्रेष्ठता का प्रसार करना चाहिए, और अच्छी तरह राजनीतिक सलाह मश्विरा, लोकतांत्रिक निगरानी, राजनीति में भागीदारी का कर्त्तव्य निभाना चाहिए और खुशहाल समाज का चतुर्मुखी निर्माण करने और चीनी विशेषता वाले समाजवाद का विकास करने में नया योगदान करना चाहिए।

उसी दिन समापन समारोह में चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी की कार्य रिपोर्ट, प्रस्ताव  जांच रिपोर्ट और राजनीतिक प्रस्तावों को भी पारित किया गया।

ध्यान रहे, चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में हर पांच साल में नये सत्र का चुनाव किया जाता है। पिछले 11 दिनों के पूर्णाधिवेशन में चीन के विभिन्न दलों,संगठनों व जगतों से आये 2000 से ज्यादा सदस्यों ने देश की राजनीतिक और लोगों के ध्यानाकर्षक सवालों पर रायें व सुझाव पेश किये हैं और चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष समेत नये सत्र के नेताओं का चुनाव किया है। इस के अलावा, चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों ने चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के वार्षिक पू्र्णाधिवेशन में भी भाग लिया है और सरकारी कार्य रिपोर्ट को भी सुना है।(श्याओयांग)
 
 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040