चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी ने 13 तारीख को पेइचिंग के जन वृहद भवन में चौथे पूर्णाधिवेशन का आयोजन किया। पूर्णाधिवेशन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य जा छींग लीन को जन-सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, साथ ही 25 उपाध्यक्ष और 298 स्थायी सदस्य भी चुने गए हैं।
चीनी जन-राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम पूर्णाधिवेशन ने मतदान के जरिये अध्यक्ष, उपाध्यक्षों, महा सचिव और स्थायी सदस्यों का चुनाव किया है।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों में लोकतांत्रिक पार्टियों, अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ और निर्दलीय दलों के 13 सदस्य हैं, पांच अल्पसंख्यक जातियों के सदस्य हैं और चार महिला सदस्य हैं। नव निर्वाचित स्थायी सदस्यों में 195 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य नहीं हैं, जिन की संख्या कुल सदस्यों के 60 प्रतिशत से ज्यादा हैं। अल्पसंख्यक जातियों के 37 लोग हैं और 30 महिलाएं हैं।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |