
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य चा छिंग लिन चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले सम्मेलन के चौथे पूर्णधिवेशन में इस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। साथ ही इस कमेटी के अन्य 25 उपाध्यक्ष भी चुने गये । श्री छ्यान यून लू को महासचिव नियुक्त किया गया और इस कमेटी के 298 सथायी सदस्य भी नियुक्त हुए । (पवन)