2008-03-13 18:58:58

चीन की सार्वजनिक संस्कृति व्यवस्था के निर्माण में गति

चीन के उप संस्कृति मंत्री श्री चाओ ह पींग ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इधर के वर्षों में चीन की सार्वजनिक संस्कृति व्यवस्था के निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं ।

श्री चाओ ने देशी-विदेशी संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इधर के वर्षों में चीन ने बड़ी संख्या में पुस्कालय , संस्कृति केंद्र और अजायबघर आदि निर्मित किये हैं । वर्ष 2001 से 2006 तक सांस्कृतिक उपकरणों के विकास के खर्च में वार्षिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है ।

श्री चाओ ने कहा कि चीन में सांस्कृतिक सूचना संसाधन के शेयर की परियोजना भी चलायी गयी है, जिससे बढ़िया सांस्कृतिक रचनाओं को कंप्यूटर से डिजिटल रूप में बदला गया है। और वेब साइट , उपग्रह तथा डिजिटल टीवी आदि के माध्यम से सार्वजनिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं ।