चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्कूलों में सूचना सेवा लोकप्रिय बनाया जा रहा है । वर्तमान में तिब्बत के मिडिल व प्राइमरी स्कूलों में छात्र आम तौर पर दूर संचार शिक्षा तथा बहु-मीडिया प्रशिक्षण ले सकते हैं । उच्च शिक्षालयों में सूचना उद्योग के बुनियादी निर्माण पर भी जोर दिया गया है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कुल 110 मिडिल स्कूल कंप्यूटर क्लासरूम , तथा 980 मिडिल स्कूल उपग्रह अध्यापन व्यवस्थाओं से लैस हैं । 410 टाउनशिप स्तरीय प्राइमरी स्कूलों में टीवी शिक्षा व्यवस्था स्थापित की गयी है । साथ ही तिब्बत के कालेज़ों में बहु-मीडिया क्लासरूम , कंप्यूटर क्लासरूम और भाषा क्लासरूम आदि भी हैं । सूचना तकनीक के विकास के चलते उन की गुणवत्ता भी निरंतर बढ़ रही है ।
तिब्बती भाषा के शिक्षा संसाधन को बढ़ावा देने के लिए तिब्बत में प्राइमरी स्कूलों में भाषा , गणित और विज्ञान के तिब्बती सोफ्ट वैयर का अनुंसधान किया जा रहा है ।