2008-03-12 16:52:50

मकान का स्वप्न साकार किया जा सके

आज एन.पी.सी.और सी.पी.पी.सी.सी.का 10वां दिन है। पेइचिंग का मौसम बहुत अच्छा नहीं है,लेकिन ठंड नहीं है,मुझे लगता है कि वसन्त आ रहा है। ईधर के दिनों में प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ द्वारा पेश की गयी सरकार की कार्य रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों और संवाददाताओं का व्यापक ध्यान गया है। रिपोर्ट में दामों में तेज़ वृद्धि को रोकना, उत्पादनों की गुणवत्ता बढ़ाना, शिक्षा में पूंजी बढ़ाना और स्वास्थ्य व्यवस्था का सुधार करना शामिल है। प्रधान मंत्री की कार्य रिपोर्ट में जनता के जीवन   सुधार को अत्यंत महत्व दिया गया है।

इधर के सालों में मकान  सवाल   नागरिकों और प्रतिनिधियों में  एक चर्चित विषय रहा  है। मकान का स्वप्न साकार करने के लिए सरकार का समग्र नियंत्रण महत्वपूर्ण उपायों में से एक है ।और तो और विभिन्न स्तरीय स्थानीय सरकारों ने  मकानों के दामों को  सीमित करने ,  सस्ते किराये पर मकान दिलाने   और छोटे फ्लेटों वाले मकानों का निर्माण करने जैसी अनेक नीतियां निर्धारित की हैं ।

प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन सकारात्मक रुप से शहरों में कम आय वाले परिवारों की मकान की कठिनाई दूर करेगा और अविचल रुप से रिहायशी मकान स्थिति के सुधार  और इन मकानों के निर्माण को बढावा देगा , ताकि जनसमुदाय सुख चैन से जीवन बिता सके    ।

मुझे विश्वास है कि सरकार की सहायता से अधिकाधिक नागरिकों का मकान मिलने का स्वप्न जरूर ही साकार होगा ।