2008-03-12 10:39:54

श्री रोको ने कहा कि ऑलम्पिक खेलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए

फ्रांस के अखबार ल फिगारो की 11 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोको ने हाल ही में स्वीट्जरलैंड के लुसाने शहर में इस अखबार के साथ इंटरव्यू में कहा कि ऑलंपियाड पूरी मानव जाति का उत्सव है, राजनीतिक गतिविधि को ऑलम्पिक खेल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

श्री रोको ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान दुनिया की विभिन्न जगहों के 25 हजार से अधिक संवाददाता चीन में मुक्त रूप से समाचार बटोरेंगे  । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का रुख स्पष्ट है कि खिलाड़ी मुक्त रूप से अपना अपना रुख अभिव्यक्त कर सकते हैं लेकिन ऑलम्पिक खेल में राजनीति को शामिल नहीं किया जाना चाहिए । ऑलंपियाड हमारा उत्सव है, कोई आदमी इस के वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। श्री रोको की आशा है कि हर आदमी को ऑलंपियाड का सम्मान करना चाहिए।

श्री रोको ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति एक राजनीतिक संगठन   नहीं  है  , वह केवल एक व्यायामिक संगठन ही है, जिस का जिम्मा है ऑलंपियाड का अच्छी तरह आयोजन करना और विभिन्न देशों की जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाना। अगर वह राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करता है तो इस सिद्धांत के खिलाफ है।
(वनिता)