चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 11 तारीख को पेइचिंग में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बारे में दलाई लामा बेहूदा दलील का खंडन किया । उन्होंने कहा कि तिब्बत में विकास की स्थिति अच्छी है।
श्री छिन कांग ने पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तिब्बत में विकास की स्थिति अच्छी है। तिब्बत में विकास का रुझान कोई भी व्यक्ति नहीं बदल सकेगा , तथ्यों को तोड मरोड़ करने यहां तक कि तिब्बत सवाल को पेइचिंग आलम्पियाड को जोड़ने और पेइचिंग आलम्पियाड को राजनीतिकरण के रूप में बनाने की कोशिश विफल होकर ही रहेगी ।
उन्होंने कहा कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बड़ा परिवर्तन हुआ है। इन सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में अर्थ का तेजी से विकास हुआ है और समाज स्थिर है। (पवन)