चीन की 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन द्वारा बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में श्री चांग ली च्वन ने प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि चीन सरकार प्रदूषण की कटौती को अत्यंत महत्व देती है । वर्ष 2006 में चीनी राजकीय वातावरण संरक्षण ब्यूरो ने देश के 31 प्रांतों , केंद्र शासित शहरों और स्वायत्त प्रदेशों की सरकारों , तथा पांच बिजली उत्पादन कंपनियों के साथ अलग-अलग तौर पर प्रदूषण की कटौती के लिए दस्तावेज-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं । गत वर्ष चीनी राज्य-परिषद ने ऊर्जा किफायत और उत्सर्जन की कटौती के लिए मिश्रित रूपरेखा तथा इस संदर्भ में सांख्यिकी व निगरानी के लिए ठोस नियम जारी किए हैं ।
श्री चांग ली च्वन ने कहा कि चीन की स्थानीय सरकारों ने भी ऊर्जा किफायत और उत्सर्जन की कटौती पर ध्यान दिया है । उन्हों ने भी इस कार्य की ठोस जिम्मेदारी वाली व्यवस्था लागू करना शुरू की है । इस के अतिरिक्त चीन की वातावरण संरक्षण निरीक्षण की शक्ति भी बहुत बढ़ी है । साथ ही प्रमुख प्रदूषण पैदा करने वाले कारोबारों के वेब के जरिये निरीक्षण के कार्यों पर भी जोर दिया गया है । इन कदमों से वर्ष 2010 तक 2005 से प्रमुख प्रदूषण के उत्सर्जन में 10 प्रतिशत की कटौती करने का लक्ष्य अवश्य ही साकार किया जा सकेगा ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |