
11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन द्वारा बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में श्री श्ये चेन ह्वा ने प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि चीन ने अपने उत्सर्जन की कटौती में अनेक सकारात्मक कदम उठाये हैं । वर्ष 1990 से 2005 तक चीन में प्रति इकाई के जी डी पी के लिए उपभोक्ता ऊर्जा में 46 प्रतिशत की कटौती की गयी है, जो 1 अरब 80 करोड़ टन कार्बन-डाइओक्साइड के उत्सर्जन के बराबर है । इसी दौरान चीन ने हवा और सौर ऊर्जा समेत पुनरुत्पादित ऊर्जा का विकास कर , कोयले और तेल का प्रयोग कम किया है । इस के अतिरिक्त चीन में इधर के 25 सालों में किये गये वृक्षारोपण से भी जलवायु में से 5 अरब 10 करोड़ टन कार्बन-डाइओक्साइड कम की गयी है ।
इस पदाधिकारी ने कहा कि चीन अपने औद्योगिकीकरण और शहरीकरण के दौरान उत्सर्जन की कटौती के लिए और अधिक सकारात्मक कदम उठाएगा ।
