2008-03-11 18:55:14

चीन सभी देशों के साथ जलवायु परिवर्तन के सवाल पर सहयोग करने को तैयार है

चीनी राष्ट्रीय विकास व रुपांतर कमेटी के उप प्रधान श्री श्ये चेन ह्वा ने 11 तारीख को कहा कि चीन सरकार जिम्मेदाराना सरकार है और सभी देशों के साथ जलवायु परिवर्तन के सवाल पर बातचीत करने , संपर्क रखने और तकनीकी सहयोग करने को तैयार है ।

11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन के आयोजन पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में श्री श्ये चेन ह्वा ने कहा कि वर्तमान में विश्व के सामने मौजूद मौसम परिवर्तन का सवाल मानव के अस्तित्व और विभिन्न देशों के विकास से संबंधित है । चीन सरकार जलवायु परिवर्तन के सवाल को अतिमहत्व देती है , और चीन ने विश्व मौसम परिवर्तन पर बहुपक्षीय वार्ताओं व सहयोग में सकारात्मक रूप से भाग लिया है । चीन भविष्य में भी इस संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर देगा ।