समुद्रपारीय मीडिया चीन में 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले अधिवेशन और चीन के राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन पर नजर रखे हुए है। चीन में गरीबी की समस्या दूर करने और सामाजिक गारंटी आदि समस्याओं को केंद्र में रखा गया है।
सिंगापुर के ल्येन हो चाओ पाओ अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खाद्य पदार्थों की सुरक्षा समस्या, सामाजिक गारंटी और पर्यावरण संरक्षण आदि समाज को स्थिर बनाने वाले विषय चीन की कानून निर्माण संस्था के सामने केंद्रीय मुद्दे बने हैं।
ब्रिटेन के मीडिया ने श्री वन च्या पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट में दामों को नियंत्रित करने, चिकित्सा व सामाजिक गारंटी में ज्यादा पूंजी लगाने के कदम पर रिपोर्ट दी है।
रूस के न्यूज इजवेस्टिया ने पत्र जारी कर कहा कि चीनी सरकार को अर्थ विकास, भ्रष्ठाचार की समस्या, उच्च ऊर्जा खपत और गरीबी आदि समस्याओं को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए। वास्तव में चीन ने ठीक कदम उठाए हैं। चीन की अर्थ नीति अच्छी है।
जापान के टोक्यो शिमबुन, योमिउरू शिमबुन ने भी श्री वन च्या पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट की रिपोर्ट दी है। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |