2008-03-11 15:56:18

तिब्बती प्रतिनिधि चांग छींग ली:तिब्बत में तिब्बती और चीनी भाषा के माध्यम से शिक्षा देने की आवश्यकता है

हाल ही में हमारे संवाददाता ने एन पी सी और सी पी पी सी सी के पूर्णाधिवेशनों में भाग लेने वाले तिब्बत स्वायत प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव चांग छींग ली के साथ इंटरव्यू किया। इंटरव्यू में चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, तिब्बत स्वायत प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव चांग छींग ली ने तिब्बत में तिब्बती और चीनी भाषा के माध्यम से शिक्षा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अब हम प्राथमिक स्कूल से ही तिब्बती भाषा पढ़ाना शुरु कर देते हैं। तिब्बती भाषा की कक्षा जरुरी है। इस के अलावा, तिब्बती संस्कृति और चीनी भाषा सीखना भी बहुत आवश्यक है। चाहे अल्पसंख्यक जाति हो या हमारा देश हो, यह तो सारी दुनिया के लिए लाभदायक है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में तिब्बती लोगों को दूसरों से संपर्क करने में असुविधा होगी। सूचनाएं हासिल करने और कुछ आधुनिक वैज्ञानिक व तकनीक जानकारी पाना मुश्किल होगा।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040