2008-03-11 15:53:28

एन पी सी और सी पी पी सी सी के पूर्णाधिवेशनों में प्रदूषण निकासी को नियंत्रित करना प्रतिनिधियों व सदस्यों के ध्यानाकर्षक विषय बने

चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि , हपेई प्रांत के उप-गर्वनर श्री फू जी फांग ने कहा कि हमें प्रदूषण की निकासी को नियंत्रित करना है। हपेई प्रांत ने इस दिशा में तदनुरूप कदम भी उठाये हैं।

चूंकि हपेई प्रांत राजधानी पेइचिंग को घेरता है, राजधानी की वायु गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए इस क्षेत्र में हम ने निम्न कदम उठाए हैं। विभिन्न स्तरीय स्थानीय सरकारों व कारोबारों ने प्रदूषण सामग्री की निकासी में कटौती के कड़े नियम बनाए हैं। पिछड़ी तकनीक से किए जाने वाले उत्पादन को रद्द करने में तेज़ी लाई गयी है। प्रदूषण सामग्री की निकासी की कुछ प्रमुख परियोजनाएं पूरी की गई हैं। प्रदूषण सामग्री की निकासी को नियंत्रित करने के लिए नीतिगत कदम उठाए गए हैं। चक्रीय अर्थतंत्र का सक्रिय विकास किया गया है और समाज में पर्यावरण व संरक्षण की विचारधारा का प्रसार किया गया है।