2008-03-11 14:02:42

चीनी अर्थ शास्त्री श्री ली यी निंग ने कहा कि ओलिम्पियाड के बाद चीन के अर्थतंत्र में रूकावट नहीं पैदा होगी

चीनी अर्थ शास्त्री श्री ली यी निंग ने 10 मार्च की शाम को पेइचिंग में देशी विदेशी मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा कि वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलम्पियाड के बाद चीन के अर्थतंत्र में रूकावट पैदा नहीं होगी।
उन के विचार में चीन का अर्थतंत्र औद्योगिकीकरण के मध्यकालीन दौर से गुज़र रहा है और सेवा व्यवसाय के विकास की बड़ी संभावना होगी।

श्री ली यी निंग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट में प्रस्तुत   इस साल में  8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि के बारे में  लक्ष्य को सिर्फ एक निदेशक कहा  है, संभवतः वास्तविक वृद्धि दर 10 प्रतिशत होगी। हालांकि गत वर्ष से कुछ कम होगी ,  लेकिन इस में रूकावट पैदा नहीं होगी।

श्री ली का अनुमान है कि इस साल के पूर्वार्द्ध में वस्तुओं के दाम  ऊंचा रहेगा और 2008 के उत्तरार्द्ध में विभिन्न कदम उठा कर दामों में वृद्धि के रूझाव को रोका जा सकेगा।(रूपा)
 

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040