सी.पी.पी.सी.सी.के सदस्य एवं चीनी विदेश मंत्रालय के उप मंत्री श्री वु ता वई ने पेइचिंग में देशी-विदेशी मीडिया को इन्टरव्यू देते समय कहा कि वर्ष 2008 चीनी राजनयिक काम का महत्वपूर्ण साल होगा।
श्री वु ता वेई ने कहा कि वर्ष 2008 को चीनी सुधार और खुलेपन की 30 वीं वर्षगाठ मनायी जायेगी । इस वसन्त में चीन बो-औ एशिया मंच आयोजित करेगा,कुछ देशों के नेता उपस्थित होंगे और चीन की यात्रा करेंगे। साथ ही राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ इस वसन्त में जापान की यात्रा करेंगे , जिस से चीन-जापान संबंधों के विकास पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा और इस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का व्यापक ध्यान गया है।
आयोजित होने वाले पेइचिंग ऑलंपियाड पर श्री वु ता वेई ने कहा कि अभी तक एक सौ से अधिक देशों के राज्याध्यक्षों या शासनाध्यक्षों ने ऑलंपियाड में उपस्थित होने की सूचना दी है। चीनी विदेश मंत्रालय उन के स्वागत-कार्य सुनिश्चित करेगा। इन के अलावा,इस साल के अंत में चीन एशिया-यूरोप शिखर-सम्मेलन आयोजित करेगा, यह भी इस साल में चीनी राजनयिक काम में एक बड़ी घटना है।
(होवे)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |