उन्होंने संवाददाता के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ इस वर्ष की वसंत में जापान की राजकीय यात्रा करेंगे, यह चालू वर्ष में चीन की एक महत्वपूर्ण राजनीतिक गतिविधि होगी। दोनों देशों के नेता चीन जापान संबंधों में महत्वपूर्ण रणनीतिक सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और 21वीं शताब्दी में द्विपक्षीय संबंध के बेहतरीन विकास को आगे बढ़ाएंगे । श्री वू दा वेइ के अनुसार श्री हू चिन थाओ की यात्रा के दौरान चीन और जापान एक साझा दस्तावेज़ जारी करेंगे, जिस के ठोस विषयों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
पूर्वी महासागर सवाल की चर्चा में श्री वू दा वेइ ने कहा कि चीन और जापान ने इस सवाल के समाधान के लिए अथक कोशिशें करके उपलब्धि हासिल की है । वर्तमान में दोनों पक्ष विचार-विमर्श कर रहे हैं और संपर्क बनाए हुए हैं, आशा है कि इस में शीघ्र ही प्रगति हासिल होगी ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |