2008-03-10 19:40:22

चीनी कृषि के अधिकारी ने कहा कि गत वर्ष चीन में अनाज का निर्यात आयात से ज्यादा था

चीनी कृषि मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने दस तारीख को पेइचिंग में कहा कि गत वर्ष चीनी कृषि उत्पादों का व्यापारिक प्रतिकूल संतुलन बड़ी हद तक बढ़ा, लेकिन अनाज का निर्यात आयात से ज्यादा था।

ग्याहरवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष चीनी कृषि उत्पादों की आयात व निर्यात रकम 78 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गई, जबकि कृषि उत्पादों का व्यापारिक प्रतिकूल संतुलन चार अरब अमरीकी डॉलर से ज्यादा रहा, इस प्रकार इस के पूर्व वर्ष से इस में बड़ी वृद्धि हुई है । गत वर्ष कृषि उत्पादों के व्यापार में चीनी अनाज की कुल निर्यात मात्रा करीब एक करोड़ टन थी, जबकि आयात 16 लाख से कम था, जिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनाज के दाम की स्थिरता में सकारात्मक भूमिका निभायी है। (श्याओ थांग)