2008-03-10 19:23:31

तिब्बत ने गम्भीर प्रदूषण व ज्यादा ऊर्जा खपत करने वाले उद्योगों को बंद करने का आग्रह किया

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने हाल में रिपोर्ट देकर कागज़ बनाने जैसे उच्च प्रदूषण व ज्यादा ऊर्जा खपत करने वाले उद्योगों को बंद करने का आग्रह किया है।

इस के अलावा तिब्बत नई उच्च ऊर्जा खपत वाले कार्यक्रमों को नियंत्रित करेगा और नयी तकनीक के उपयोग को आगे बढ़ाएगा।

समाचार के अनुसार तिब्बत में खन्न साधनो की खुदाई के कारण कुछ ऊर्जा बचाने वाली खान कंपनियां भी स्थापित की जाएंगी। (पवन)