
चीनी सर्वोच्च अदालत के प्रधान श्री श्याऔ यांग ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इधर के पांच सालों में चीन की विभिन्न स्तरीय अदालतों ने अपराधों के खिलाफ कदम उठाने के साथ ही मानवाधिकार संरक्षण पर भी जोर दिया है । चीनी अदालतों ने मुकदमा चलाते समय सबक के मुताबिक सुनवाई करने के सिद्धांत का कड़ाई से पालन किया है , ताकि गैर-अपराधी व्यक्तियों को कानूनी दंड न देने की गारंटी की जा सके ।
श्री श्याऔ यांग ने नयी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक अधिवेशन में कार्य रिपोर्ट सुनाते हुए कहा कि इधर के पांच सालों में विभिन्न स्तरीय अदालतों ने कानूनानुसार 14 हजार अभियुक्त संदिग्ध अपराधियों को गैर-अपराधी घोषित किया है। अदालतों ने अभियुक्त संदिग्ध अपराधियों के अधिकारों की गारंटी करने के लिए 3 लाख 20 हजार संदिग्ध व्यक्तियों को प्रतिवादी वकील दिए हैं । यह संख्या भी पहले के पांच सालों की तुलना में 2.3 गुणा अधिक है ।
श्री श्याऔ यांग ने कहा कि इधर के पांच सालों में चीनी अदालतों ने सुनवाई करते समय संभवतः लचीलापन दिखाया है , और उन अपराधियों को , जिन्हें हल्की सजा हो सकती है , रियायत दी है । इस तरह समाज के अंतरविरोधों को कम किया गया है ।
