2008-03-10 19:02:17

इधर के पांच सालों में चीनी अदालतों ने बौद्धिक संपदाधिकार से जुड़े 70 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई की

चीनी सर्वोच्च अदालत के प्रधान श्री श्याऔ यांग ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इधर के पांच सालों में चीन की विभिन्न स्तरीय अदालतों ने कुल 70 हजार अपराध , सीविल और शासनीय मामलों से जुड़े मुकदमों की सुनवाई समाप्त की है ।

श्री श्याऔ यांग ने नयी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक अधिवेशन में कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इधर के पांच सालों में विभिन्न स्तरीय अदालतों में सुनाये गये मुकदमों की संख्या पहले के पांच सालों की तुलना में 1.33 गुणा अधिक रही है। अदालतों ने संपदाधिकार का उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के साथ-साथ , नकली माल के संचालन व उत्पादन के दौरान बौद्धिक संपदाधिकार संबंधी अपराधों के खिलाफ जोरदार कदम उठाये हैं ।

श्री श्याऔ यांग ने कहा कि वर्ष 2003 से वर्ष 2007 तक सुनाये गये रचियता अधिकार , पेटेंट , नकल ट्रेड मार्क , असामान्य प्रतिस्पर्द्धा , तकनीकी किराये तथा नये जीव बीज़ सहित बौद्धिक संपदाधिकार संबंधी सिविल मुकदमों की संख्या, पहले के पांच सालों की तुलना में 1.5 गुणा अधिक रही है। अदालतों में ट्रेड मार्क , पेटेंट और कॉपी राइट और शासनीय मुकदमों की संख्या भी पहले के पांच सालों से पांच गुणा अधिक रही है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040