2008-03-10 18:29:43

इंटर प्रेडर से न्यूज़ ब्रीफिंग में अधिक सूचनाएं

शायद आप को मालूम है कि  चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक सम्मेलनों में कुछ न कुछ ध्यानाकर्षक बदलाव आते हैं , चालू वर्ष में इस का अपवाद भी नहीं है , इतना ही नहीं , मैं ने अपनी आंखों से देख लिया है कि   अभी तक  उक्त दोनों सम्मेलनों के दौरान जितने न्यूज बीफ्रिंग आयोजित हुई हैं , उतने में   इंटर प्रेडर का प्रयोग किया गया   है।

जबकि पहले हुए उक्त दोनों सम्मेलनों के दौरान आयोजित  न्यूज़ ब्रीफिंग में आम तौर पर संवाददाता सवाल पूछता था , फिर अनुवादक दूसरी भाषा में   सवाल का अनुवाद करता था  , इस के बाद संबंधित अधिकारी प्रश्नों के उत्तर देते थे ,  अंत में अनुवादक फिर अंग्रेज़ी में प्रश्नोत्तर बता देता था । इस तरह निश्चित समय में अधिक सूचनाएं प्राप्त करना असम्भव था  ।

पर 6 मार्च की सुबह 10 बजे, 11 वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम अधिवेशन द्वारा जन बृहत सभा भवन में आयोजित एक सम्वाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के प्रधान मा खाई , वित्त मंत्री श्ये शू रन और चीन जन बैंक के गवर्नर चओ श्याओ छ्वान ने चीनी आर्थिक व सामाजिक विकास और समग्र नियंत्रण पर   संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया । यदि पुराने फारमूले से एक घंटे से अधिक समय में करीब दसेक प्रश्नों के उत्तर दिये जाते थे ।  लेकिन इस साल इंटर प्रेडस के माध्यम से इन  तीन अधिकारियों ने देशी-विदेशी मीडियाओं के लगभग 20 सवालों का जवाब दिया है।

इस छोटे   परिवर्तन से  बहुत अच्छा  परिणाम निकला  है। यह हमारे संवाददाताओं के लिए   एक अच्छी खबरी  है।