9 मार्च को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले अधिवेशन का प्रस्ताव लेने का अतिंम दिन है। खबर है कि 9 मार्च तक अधिवेशन में कुल 4772 प्रस्ताव प्राप्त किये गये हैं।
प्रस्ताव पेश करना चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन व इस की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों द्वारा अपने कर्त्तव्य निभाने का अहम तरीका है। मौजूदा अधिवेशन में प्राप्त प्रस्तावों में 40 प्रतिशत प्रस्ताव आर्थिक क्षेत्र से संबंधित हैं।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले अधिवेशन के प्रस्तावों की जांच कमेटी के प्रधान श्री ली थ्यन लिन ने कहा कि प्रस्तावों के विषयों से देखा जा सकता है कि प्रस्तावों में देश के केंद्रीय कार्यों व जनता की रूचि वाले सवालों पर ध्यान केंद्रित हुआ है।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |