श्री हू चिनथाओ ने शानतुंग प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक में बल देते हुए कहा कि चीन आर्थिक विकास के तरीके के परिवर्तन को तेज़ करेगा, अर्थतंत्र के अच्छे व तेज़ विकास को आगे बढ़ाएगा, चीनी विशेषता वाली कृषि आधुनिकीकरण रास्ते पर डटा रहेगा और समाजवादी नए ग्रामीण निर्माण को मज़बूत करेगा ।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांगक्वो ने फ़ू च्येन प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लेते समय कहा कि चीन राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व्यवस्था पर डटा रहेगा और इसे संपूर्ण करेगा, नयी स्थिति में जन प्रतिनिधि सभा के कार्य को अच्छी तरह करेगा, चीनी विशेषता वाले समाजवादी राजनीतिक विकसित रास्ते पर कायम रखेगा और व्यापक जनता के मूल हितों की रक्षा कर कानून के अनुसार कार्य करेगा।
चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने चीलिन प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल की विचार विमर्श बैठक में हिस्सा लेते समय कहा कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बहतरीन औद्योगिक बुनियाद व पर्याप्त संसाधन हैं, इस का फायदा उठाकर भारी साजसामान निर्माण उद्योग को प्राथमिकता देनी चाहिए । आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ-साथ संसाधन की किफायत और पारिस्थितिकी संरक्षण किया जाना चाहिए । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |