9 तारीख को चीन की 11 वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन के संवाददाता सम्मेलन में श्रम व सामाजिक प्रतिभूति और नागरिक मामला मंत्रालयों के अधिकारियों ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया।
चीन के नागरिक मामला मंत्रालय के मंत्री श्री ली श्वे च्यू ने कहा कि अब चीन के शहरों व कस्बों में सामाजिक सहायता व्यवस्था मूल रूप से स्थापित की गयी है। गरीब लोगों की जीवन गारंटी वेब भी बनायी गयी है । उन्होंने ने परिचय देते हुए कहा कि इन सालों में चीन गरीब लोगों के जीवन गारंटी करने में ज्यादा बल लगा दिया है। गत वर्ष में इस क्षेत्र में 27 अरब य्वान की पूंजी लगायी गयी है। 2003 से 2007 तक 40 करोड़ लोगों को इसी व्यवस्था से लाभ मिला है ।
चीन के श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के मंत्री श्री थ्येन छंग फिंग ने संवाददाताओं से यह कहा कि चीनी सरकार ज्यादा रोजगार के मौके देने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि अब चीन में रोजगार की स्थिति गंभीर है। हर वर्ष में चीन में 2 करोड़ नये श्रमिक उभर आते हैं।
इस समस्या को दूर करने के लिए चीनी सरकार एक श्रंखलाबद्ध कदम उठाएगी। सरकार रोजगार की गारंटी व्यवस्था संपूर्ण करेगी, शहरों व कस्बों में रोजगार सेवा व्यवस्था स्थापित करेगी, श्रमिकों को तकनीक प्रशिक्षण व्यवस्था पूरी करेगी और बेरोजगारों की सहायता देने व्यवस्था भी सुधार करेगी।
(पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |