2008-03-08 20:22:10
चीन समग्र नियंत्रण की नीति को और परिपक्व करेगा
चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी के प्रेस प्रवक्ता श्री ली फू मीन ने आठ तारीख को कहा कि चीन समग्र नियंत्रण की नीति को और परिपक्व करेगा, ताकि अर्थतंत्र के स्थिर व तेज विकास की अच्छी प्रवृत्ति को बरकरार रख सके।
यह बात श्री ली फू मीन ने चीनी सरकारी नेट के साथ एक साक्षात्कार में कही थी।