चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ आदि चीनी नेता ने आठ तारीख को अलग अलग तौर पर एन पी सी में भाग लेने वाले कुछ प्रतिनिधि मंडलों की बैठक में भाग लिया।
आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने शिनच्यांग प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लेते समय बताया कि शिनच्यांग को यथार्थ रूप से जातीय व धार्मिक कार्य को अंजाम देना चाहिए।
चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने हनाई प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कहा कि हमें राष्ट्रीय अर्थतंत्र के स्थिर व तेज विकास को बरकरार रखना और मुद्रास्फीती पर नियंत्रण करना चाहिए।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |