2008-03-08 19:10:49

चीन की राजनीतिक ढांचा ने समाज की नयी तबकों के कारगर रूप से देश के लोकतंत्र जीवन में भाग लेने के लिए प्लेटफार्म दिया है

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य श्री हैन फांग मींग ने आठ तारीख को पेइचिंग में कहा कि हाल में चीन की राजनीतिक ढांचा ने समाज की नयी तबकों के कारगर व सुव्यवस्थित रूप से देश के लोकतांत्रिक जीवन में भाग लेने के लिए रास्ते व प्लेटफार्म दिये हैं।

श्री हैन फांग मींग ने एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही थी।

ध्यान रहे, श्री हैन फांग मींग एक व्यवसायिक पूंजीनिवेश बैंकर हैं। उन्होंने कहा कि चीनी की जन लोकतंत्र व्यवस्था नयी तबकों समेत समूची चीनी जनता का समान विकल्प है। चीन लोकतंत्र के रास्ते में कदम ब कदम निरंतर आगे विकसित करता रहेगा। भविषय में चीन अवश्य ही एक और लोकतांत्रिक व खुला होगा।(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040