2008-03-08 19:09:42

गरीबी व धनी की घाटा को कम करना समाज की नयी तबकों द्वारा निभाने वाला कर्त्तव्य होना चाहिए

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की सदस्या सुश्री ल्यू ईंग श्या ने आठ तारीख को कहा कि गरीबी व धनी की घाटा को कम करना चीन की नयी तबकों द्वारा निभाने वाला कर्त्तव्य होना चाहिए।

सुश्री ल्यू ईंग श्या एक सफल कारोबारी हैं। उन्होंने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गरीबी व धनी की घाटा को कम करने की समस्या पर सरकार ने अनेक काम किये हैं। रूपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के बाद पिछले 30 वर्षों में लाभांश प्राप्त करने वाली नयी धनी व्यक्ति होने के नाते, हमें देश के गरीबी उन्नमूलन कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।(श्याओयांग)