ईधर के दिनों में विदेशों में रह रहे चीनी मूल के लोगों और चीनी भाषा संबंधी मीडिया ने चीन के एन.पी.सी और सी पी पी सी सी के वार्षिक सम्मेलन , चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट, और श्री चा छिंग लिन की सी पी पी सी सी की कार्य रिपोर्ट और एन.पी.सी और सी पी पी सी सी की कार्यसूची पर बड़ा ध्यान दिया है। उन के विचार है कि इस साल के एन.पी.सी और सी पी पी सी सी के अधिवेशन और पारदर्शी व खुले हुए है, इन के मुद्दे और प्रचुर व व्यवहारिक है। उन्होंने एन.पी.सी और सी पी पी सी सी में सफलता प्राप्त करने की कामना की ।
हाल ही में अमरीका, जर्मनी, चेक, मंगोलिया, इटली और गाबोन आदि देशों में रह रहे चीनी मूल के लोगों ने चीन के एन.पी.सी और सी पी पी सी सी पर ध्यान दिया है और इस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अमरीका के चीन शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण संर्वद्धन संघ के अध्यक्ष श्री चो चौ द ने कहा कि इस साल के एन.पी.सी और सी पी पी सी सी के अधिवेशन और पारदर्शी, व्यवहारिक व परिपक्व है, चीन के लोगों के जीवन के बारे में सवाल का समाधान कर सकता है, थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण की नीति और स्पष्ट हो गयी है।
इधर के दिनों में अमरीकी चीनी भाषा की मीडिया ने चीन के एन.पी.सी और सी पी पी सी सी के बारे में रिपोर्ट बढायी। चाइना प्रेस, वार्ल्ड जेर्नल आदि अखबारों ने विशेष अंक पर चीन के एन.पी.सी और सी पी पी सी सी की रिपोर्ट दी। चाइनीस बिज न्यूज ने 6 तारीख को संपादकीय लेख जारी कर कहा कि चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट में स्पष्ट शब्दों में इस साल चीन सरकार का मुख्य कार्य, राष्ट्रीय अर्थतंत्र व सामाजिक विकास का लक्ष्य पेश किया गया है। रिपोर्ट से यह जाहिर है कि चीन ने सवाल और सवालों का समाधान ढूंढा, अपने लक्ष्य की पुष्टि की।
(वनिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |