अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इधर के दिनों में अलग अलग तौर पर चार तारीख को थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के बयान का उच्च मूल्यांकन किया।
युरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश, स्लोवनिया ने छह तारीख को युरोपीय संघ के नाम से वक्तव्य जारी करके यह दोहराया कि युरोपीय संघ एक चीन की नीति पर कायम रहेगा और इस बात पर जोर दिया कि थाईवानी प्रशासन द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में भाग लेने का जनमत संग्रह करने को प्रेरित करने से थाईवान जलडमरूमध्य की तनावपू्र्ण परिस्थिति और तीव्र होगी।
सिंगापुर के ल्येनहच्याओपाओ ने छह तारीख को एक समीक्षा में कहा कि श्री हू चिन थाओ का बयान अवश्य ही लम्बे अरसे से भूमिका अदा करेगा , जिस का सकारात्मक मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
अमरीकी कांग्रेस की निचले सदन के वैदेशिक कमेटी के एशिया-प्रशांत और पृथ्वीव्यापी पर्यावरण दल कमेटी के अध्यक्ष फालेओमावागा ने पांच तारीख को कहा कि श्री हू चिन थाओ का बयान उत्साहवर्धक है, जो थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों की तनावपूर्ण परिस्थिति में शैथिल्य लाने में मददगार सिद्ध होगा ।
इस के अलावा, फिलिपाईन्स, औस्ट्रेलिया, थाईलैंड और चेक आदि देशों की मीडिया संस्थाओं व प्रवासी चीनियों ने भी अलग अलग तौर पर श्री हू चिन थाओ के बयान का उच्च मूल्यांकन किया। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |