चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो आदि चीनी नेताओं ने सात तारीख को अलग अलग तौर पर पेइचिंग में आयोजित हो रहे नये सत्र के चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले कुछ प्रतिनिधि मंडलों की बैठक में भाग लिया।
श्री वू पांग क्वो ने हांगकांग व मकाओ के प्रतिनिधि मंडलों की बैठक में भाग लिया। श्री वू पांग क्वो ने कहा कि चीन की केंद्र सरकार हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के कार्यों का पूरा समर्थन करती है, एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग का प्रशासन , मकाओ वासियों द्वारा मकाओ का प्रशासन व उच्च स्वशासन के उसूलों को दृढ़ता से कार्यान्वित करेगी और एक साथ मिलकर हांगकांग व मकाओ के निर्माण को और सुन्दर बनाएगी।
चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने क्वांग तुंग प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कहा कि विचारधारा को मुक्त करना चीनी विशेषता वाले समाजवाद के विकास की एक मूल्यवान निधि है।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष च्या छींग लीन ने थाईवानी प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लेते समय बलपूर्वक कहा कि हमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव हू चिन थाओ द्वारा हाल में थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों पर दिये महत्वपूर्ण भाषण का संजीदगी से अध्ययन करना चाहिए, थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की शांति व विकास के प्रमुख विषय पर पकड़ मजबूत करना चाहिए, व्यापक थाईवानी देशबंधुओं को एकत्र करना चाहिए, थाईवानी स्वाधीनता का दृढ़ विरोध करना चाहिए, थाईवान जलडमरुमध्य की क्षेत्रीय स्थिरता की रक्षा करने का प्रयास करना चाहिए और थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के देशबंधुओं के बुनियादी कल्याण की रक्षा करनी चाहिए। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |