तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यांगबापींगस्वो ने सात तारीख को पेइचिंग में एक साक्षात्कार में कहा कि छिनहाई-तिब्बत रेल मार्ग का तिब्बत के पर्यावरण पर कुप्रभाव नहीं पड़ा है।
श्री श्यांगबापींगस्वो ने कहा कि रेल गाड़ी के तिब्बत आने से तिब्बत के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक लाये गये हैं। गत वर्ष तिब्बत की यात्रा करने आए पर्यटकों की संख्या 40 लाख से ज्यादा पहुंची थी, लेकिन, यह संख्या तिब्बत के 12 लाख से ज्यादा वर्ग किलोमीटर के विशाल भू भाग के लिए ज्यादा नहीं है। तथ्य से जाहिर है कि पर्यटकों ने तिब्बत के पर्यावरण पर कुप्रभाव नहीं डाला है।
श्री श्यांगबापींगस्वो ने यह भी कहा कि तिब्बत बड़ी राशि की पूंजी डालकर देश की पारिस्थितिकी सुरक्षा सुनिश्चितता का विकास करेगा और पारिस्थितिकी पर्यावरण के चतुर्मुखी संरक्षण व निर्माण कार्य को अंजाम देने के लिए कारगर कदम उठाएगा। (श्याओयांग)