चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशन हाल में पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। आठ तारीख की सुबह पूर्णाधिवेशन में आम भाषण का सम्मेलन हुआ ।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य, चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्री श्री वेन कांग आदि 14 सदस्यों ने सम्मेलन में समग्र नियंत्रण को मजबूत करने, चीज़ों के दामों की वृद्धि को नियंत्रित करने, समुद्र पारी सुयोग्य व्यक्तियों को स्वदेश लौटने के लिए आकर्षित करने और रोजगार के अवसरों का विस्तार करने आदि सवालों पर रायें व सुझाव पेश किये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के प्रथम पूर्णाधिवेशन के दौरान दो बार ऐसे सम्मेलन आयोजित होगा । (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |