
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सात तारीख को कहा कि हमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की महान ब्लूप्रिंट को मूर्त रूप देना चाहिए, पूर्ण खुशहाली वाले समाज की निर्माण प्रक्रिया को तेज़ करना चाहिए और देश विदेश में रह रहे चीनी राष्ट्र के बंधुओं की एकता को और मजबूत करना चाहिए।
श्री हू चिन थाओ ने उसी दिन के तीसरे पहर पेइचिंग में जी कुंग पार्टी और प्रवासी चीनियों के जगत के सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों से मुलाकात की और उन की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि चीन के आधुनिक निर्माण को आगे बढ़ाने में हमें देश विदेश के प्रवासी चीनियों की महत्वपूर्ण भूमिका, मातृभूमि के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण को आगे बढ़ाने में उन की सक्रिय भूमिका तथा चीनी राष्ट्र की संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में उन की विशेष भूमिका और चीनी जनता एवं विभिन्न देशों की जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री को प्रगाढ़ करने में उन की पुल की भूमिका उजागर करना चाहिए और समूचे राष्ट्र को महान शक्ति के रूप में एकजुट कर चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान को साकार करने के लिए समान प्रयास करना चाहिए। (श्याओयांग)
